- फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और हर रोज इसका कलेक्शन चंद लाख में सिमट रहा है.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'उदयपुर फाइल्स' ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
- वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 1.29 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई है.
किन वजहों से फ्लॉप हुई 'उदयपुर फाइल्स
- उदयपुर फाइल्स' के फ्लॉप होने की कई वजहे हैं. पहली तो ये कि रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो गई थी.
- दरअसल फिल्म 2022 में जयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल के मर्डर केस पर बेस्ड है. ऐसे में विक्टिम की फैमिली ने फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
- दूसरी वजह ये है कि मेकर्स ने 'उदयपुर फाइल्स' का कोई प्रमोशन नहीं किया इसीलिए दर्शकों इस फिल्म के बारे में पता ही नहीं चल सका.
उदयपुर फाइल्स' की स्टार कास्ट
उदयपुर फाइल्स' को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. विजय राज 'उदयपुर फाइल्स' में लीड रोल अदा करते नजर आए हैं. इसके अलावा रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगयानी, मुशताक खान और कांची सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.उदयपुर फाइल्स की कहानी (Udaipur Files Movie Story)
उदयपुर फाइल्स मूवी की कहानी के बारे में बताएं तो इसकी कहानी कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है, कन्हैया लाल की 2022 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। बता दें कि उदयपुर फाइल्स में विजय राज के साथ रजनीश दुग्गल, कमलेश सावंत और मुश्ताक खान और प्रीति झांगियानी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। भरत एस. श्रीनाते के निर्देशन में बनी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। Read More : Dhadak-2 2025 Movie Review-धड़क-2 2025 मूवी रिव्यू-जानें कलाकारों और कहानी के बारे में |