Metro In Dino Review
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 18 साल पहले अनुराग बसु एक पैरलल लव स्टोरी लेकर बड़े पर्दे पर आए थे। शिल्पा शेट्टी, कोंकणा सेन शर्मा और इरफान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म ने ऐसा जादू चलाया कि आज भी यह क्लासिक मूवी बनी हुई है। लाइफ इन अ मेट्रो के बाद अब इसका सीक्वल मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) का खुमार है। बॉलीवुड ने हमें हमेशा सिखाया है कि जिंदगी में प्यार नहीं तो कुछ भी नहीं. लेकिन असल दुनिया में ये बात पूरी तरह सच नहीं है. जिंदगी में प्यार के साथ-साथ इज्जत, मन की शांति और पैसा बहुत बड़ी जरूरतें हैं, जिनके न मिलने पर हम सभी परेशान होते हैं पता है फिल्मों में नजर आने वाले लोगों के पास क्या है, जो हमारे पास असल जिंदगी में बहुत कम होता है? लोग कभी भी आपके ऊपर गिवअप नहीं करते. आज के मॉडर्न, जेन जी वर्ल्ड में 'मेट्रो... इन दिनों ऐसी फिल्म है जिसकी आपको जरूरत क्यों?Read More : Panchayat Season 4
क्या है फिल्म की कहानी?
पिक्चर की शुरुआत होती है 'मेट्रो... इन दिनों' के 8 किरदारों के इंट्रोडक्शन से. मोंटी (पंकज त्रिपाठी) और काजोल (कोंकणा सेन शर्मा) पति-पत्नी हैं. दोनों की एक 15 साल की बच्ची है. दोनों किसी जमाने में मिले थे और एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. मोंटी, कोयल को मोमो खिलाने ले गया था. लेकिन अब मोमो की वो दुकान और इन दोनों का प्यार ढह चुके हैं. दोनों एक घर में रहते हैं लेकिन जिंदगी फोन के अंदर बिता रहे हैं. उन्हे डर रहता है कि कहीं फोन से नजरें उठाकर एक दूसरे से मिला ली, तो बात करने के लिए कुछ नहीं होगा. मोंटी जिंदगी में बदलाव चाहते है और इसके लिए वो डेटिंग एप पर सेक्स, नहीं एक्सपीरिएंस लेने निकल पड़ता है, वो अक्सर भूल जाया करता है. शादी में अडजस्ट करते-करते कब शिबानी अपना अस्तित्व खो बैठी वो भी नहीं जानती. लेकिन घुटन उसे इस जिंदगी को जीने भी नहीं देती. शिबानी शादी में अकेली है तो कोलकाता में रहने वाला परिमल (अनुपम खेर), अपनी बीवी और बेटे को खोने के बाद सच में तन्हा है. उसका सहारा है उसकी बहू झिनुक (दर्शना बानिक), जो अपनी जिंदगी को परे रख उसकी देवा में लगी हुई है. ऐसे में परिमल इस अफसोस में जी रहा है कि उसकी वजह से झिनुक का जीवन बर्बाद हो रहा है शिबानी की छोटी बेटी चुमकी (सारा अली खान) कन्फ्यूजन की दुकान है. कई करियर ऑप्शन चुनने के बाद चुमकी एमबीए कर एक बड़ी कंपनी में काम कर रही है, जहां उसका बॉस उसे रोज हैरेस करता है. चुमकी, कन्फ्यूज होने के साथ-साथ फट्टू भी है. ऐसे में वो किसी से कुछ कह भी नहीं पाती. उसका एक बॉयफ्रेंड है, जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि उसे चुमकी क्या, किसी का भी बॉयफ्रेंड नहीं होना चाहिए.कलाकार : अनुपम खेर, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अली फजल
निर्देशक : अनुराग बसु