भारतीय टीम को नौवें ओवर में पहला झटका लगा। केएल राहुल 26 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्रिस वोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। करुण नायर 50 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए हैं। वह 107 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्डी 6 गेंद में एक रन ही बना सके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। बुधवार का खेल समाप्त होने तक शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम इस मैच में इंग्लैंड से पिछले मैच की हार का बदला लेने के उद्देश्य से उतरी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारत ने पांच विकेट खोकर 310 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
टीम इंडिया को 190 रन की क्यों जरूरत?
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को 190 रन की जरूरत होगी, क्योंकि कम से कम इतने रन तो अभी उसे और बनाने होंगे अगर मिशन 500 के इरादे को अंजाम देना होगा |केएल दो रन बनाकर आउट
भारत की पहली पारी झटके के साथ शुरू हुई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल को करुण नायर का साथ मिला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। ब्रायडन कार्स ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने करुण नायर को अपना शिकार बनाया। वह 50 गेंदों में पांच चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।जायसवाल शतक से चूके
सलामी बल्लेबाज जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हो गए। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया। जायसवाल के बाद गिल को पंत का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए कुछ अच्छे शॉट्स खेले और 47 रन जोड़े, लेकिन शोएब बशीर ने उपकप्तान को अपना शिकार बनाया। वह 42 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी सिर्फ एक रन बना पाए। उन्हें क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया।गिल ने जड़ा शतक
गिल ने लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। भारतीय कप्तान ने 199 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का सातवां सैकड़ा पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक लगाया था। उससे पहले 2024 में जब इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आई थी, इस तरह गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बन गए।भारत ने 67 ओवर में बनाए 238 रन
भारतीय टीम ने 67 ओवर में 5 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं। गिल 76 और जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी
भारतीय टीम को नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में पांचवां झटका लगा है। क्रिस वोक्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। नीतीश एक रन ही बना सके।शुभमन गिल ने लगाया शतक
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया है। गिल ने 199 गेंद में 100 रन पूरे किए। अपनी पारी में वह 11 चौके लगा चुके हैं।पहली पारी में भारत ने पूरे किए 250 रन
भारतीय टीम ने 72वें ओवर में 250 रन पूरे कर लिए हैं। शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है।भारत ने पहले दिन बनाए 309 रन
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 309 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर।Read More : cng scooter tvs jupiter cng scooter