CNG Scooter : Tvs Jupiter Cng Scooter


टीवीएस मोटर्स की ओर से मोबिलिटी एक्सपो 2025 मे दुनिया का पहला ऐसा स्कूटर पेस किया है जो सीएनजी से चलता है, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए इसकी शुरुवात से ऑटमोबील क्षेत्र मे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। टीवीएस ने इसमे बड़ी सीट दी है, इसके साथ ही मैक्स मेंटल, बॉडी, फियोंल टंक, फ्रन्ट मे मोबाईल चार्जर, सेमी डिजिटल स्पीडमोटोर, बॉडी बैलन्स तकनीक, ज्यादा लेग स्पेस, ईटी एफआई तकनीक, ऑल इन वन लॉक, साइड स्टैन्ड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है | कंपनी की ओर से सभी इसके लॉन्च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है |

Tvs Jupiter Cng Scooter

 एक किलो सीएनजी मे कितना चलेजी

कंपनी दावा कर रही है कि यह स्कूटर आम आदमी के लिए बहुत ही सस्ता और अच्छा विकल्प होगा जो केवल एक किलो सीएनजी मे लगभग 84 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगा, इसके साथ कंपनी यह भी कह रही है की ये स्कूटर पेट्रोल और सीएनजी के साथ लगभग 226 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है |

सीएनजी से चलने वाले स्कूटर की खासियत

· TVS Jupiter CNG Scooter, जाने इसकी खासियत

· 1 kg सीएनजी मे 84 किलोमीटर दौड़ेगी दुनिया का पहला

· टीवीएस ज्यूपिटर 125 सीएनजी साइड स्टैन्ड इन्डिकेटेर, एलईडी हेड लाइट, मोबाईल चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए है |

Auto Expo 2025 में पेश हुआ TVS Jupiter CNG Scooter

टीवीएस मोटर्स की ओर से भारत में जल्द ही पहला सीएनजी स्कूटर लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत हो रहे Auto Expo 2025 में TVS Jupiter CNG Scooter को पेश किया है |

किनसे होगा मुकाबला

टीवीएस की ओर से सीएनजी तकनीक के साथ Jupiter CNG को लाया गया है। बाजार में यह पहला स्कूटर है जिसे सीएनजी तकनीक के साथ लाया गया है। ऐसे में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला किसी भी स्कटर के साथ नहीं होगा। लेकिन बजाज की सीएनजी बादक से इसे चनौती मिल सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS की ओर से कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 में कई चाहनों को शोकेस किया है। साथ ही कंपनी ने पहला CNG Scooter भी पेश कर दिया है। TVS Jupiter CNG स्कूटर में किस तरह के फीचर्स, इंजन को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं |

Tvs Jupiter Cng Scooter

 TVS Jupiter CNG स्कूटर की विशेषताएं

· ये दुनिया ल पहला tvs cng scooter है |

· यह दुनिया का पहला स्कूटर है जो सीएनजी ओर पेट्रोल पर चलता है |

· इसमे कई आधुनिक फीचर भी दिए गए है जो इसे सबसे अलग बताता है |

· कंपनी का दावा है की यह 1 रुपए प्रति किलोमीटर से भी कम चल सकता है |

TVS Jupiter Cng Scooter मे जानकारी

· इंजन: 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन.

· पावर: 7.2 bhp (7.3 PS).

· टॉर्क: 9.4 Nm.

· टॉप स्पीड: 80.5 किलोमीटर प्रति घंटा.

· माइलेज: 84 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी.

· रेंज: 226 किलोमीटर (पेट्रोल और सीएनजी दोनों टैंक फुल होने पर).

· फीचर्स: 16 सेगमेंट एलईडी हेडलाइट, मेटल बॉडी, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, फ्रंट मोबाइल चार्जर, सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर.

CNG Scooter : Tvs Jupiter Cng Scooter

 Read More : poha-recipe-in-hindi


TVS Jupiter CNG एक स्कूटर है और इसकी प्राइस 95,000 से सुरु होती है। भारत में यह 1 वेरियंत है इसके टॉप मॉडल की प्राइस 95,000 है | Jupiter CNG मे 124.8ocBS6-2.0 engine दिया गया है जो 7.2 PS पावर और 9.4 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमे फ्रन्ट ब्रेक और रेयर ब्रेक लगे है | और इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 1.4 kg CNG and 2 litre कपैसिटी पेट्रोल टैंक की है |
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.